Bihar News: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, परिवार वालों को बंधक बना डकैती करने वाले कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

पटना पुलिस
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस इन अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कोशिश कर रही है। पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने पटना में घर वालों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले आरोपी की गिरफ्तार की है। 

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, मामला पटनासिटी के फतुहा थाना क्षेत्र का है। जहां 16 मई को घर में घुसकर डकैती करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार आधी रात को फतुहा थाना क्षेत्र के एक मकान में 6 से 7 की संख्या में अपराधी घुस गए। अपराधियों ने घर वालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती कर ली। घर में रखे सोने और नगदी लेकर चोर मौके से फरार हो गए। 

सभी डकैत गिरफ्तार 

वहीं इस मामले कार्रवाई करते हैं पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस ने सोने को बरामद कर लिया है। घटना को लेकर पीड़िता ने बताया था कि इस दौरान डकैतों ने घर की अलमारी से लगभग पांच हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने और दो मोबाइल फोन लूट लिए। लूटी गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपए है। सभी सात से आठ की संख्या में आए बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और उनमें से दो के पास बंदूकें थीं।

परिवार को बंधक बना लाखों की हुई थी लूट

सोनी देवी ने बताया कि अपराधी करीब एक घंटे तक उनके घर में रहे और हर चीज की तलाशी ली। वे सोने की तीन चेन और दो जोड़ी कान की बालियां सहित कई कीमती सामान ले गए। जाते समय बदमाशों ने परिवार को धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी थी। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।