Bihar Crime : चुनाव से पहले पटना पुलिस ने पूर्व मुखिया के घर पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद, दो लोगों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : पटना पुलिस ने पूर्व मुखिया के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime : चुनाव से पहले पटना पुलिस ने पूर्व मुखिया के घर
पूर्व मुखिया के घर छापेमारी - फोटो : ANIL

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना पुलिस अवैध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर इलाके में पूर्व मुखिया और बालू कारोबारी संजय यादव के आवास पर पुलिस टीम ने बड़ी छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से कई हथियार और भारी संख्या में ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी, दो लोग गिरफ्तार

इस बड़ी छापेमारी की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर इलाके में भारी संख्या में अवैध हथियार और गोला-बारूद छिपाए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर यह कार्रवाई शुरू की गई। छापेमारी दल में सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के अलावा, दानापुर डीएसपी-2 अमरेंद्र कुमार झा सहित बिहटा और अन्य कई थानों की पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस ने मौके से कई हथियार और कई ज़िंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पूर्व मुखिया संजय यादव के घर पर हुई कार्रवाई

जिस घर पर यह छापेमारी की गई वह राघोपुर गांव के पूर्व मुखिया सह बालू कारोबारी संजय यादव का है। संजय यादव की पहचान इलाके में बालू के कारोबार से जुड़े एक प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर है। चुनाव से पहले एक बालू कारोबारी के घर से हथियारों का मिलना पुलिस और प्रशासन के लिए एक गंभीर विषय है, जो चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनौती बन सकता है।

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी, कल होगा पूरा खुलासा

सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पुलिस अभी भी गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बरामद किए गए हथियार और कारतूस किस उद्देश्य से जमा किए गए थे और इसका संबंध किसी आपराधिक या चुनावी गतिविधि से है या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है और इस पूरे मामले पर विस्तृत जानकारी कल पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा प्रेस को दी जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट