Bihar Politics: सीएम आवास का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं को पटना पुलिस उठाया, वाटर कैनन का किया इस्तेमाल, टांग कर ले गए....
Bihar Politics: पटना में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेता सीएम आवास के घेराव के लिए निकले हैं इस दौरान पुलिस औऱ कांग्रेस नेता में झड़प हुई है

Bihar Politics: कांग्रेस की ओर से आज सीएम नीतीश के आवास का घेराव किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सदाकत आश्रम से सीएम आवास के घेराव के लिए निकले ही थे कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता और पुलिस में झड़प देखने को मिली। वहीं पुलिस ने नेताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेताओं को टांग कर पुलिस अपने साथ ले गई। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।
दरअसल, पटना में शुक्रवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आवास की ओर निकाले गए मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। यह मार्च पटना के सदाकत आश्रम से निकाला गया था, जिसमें पलायन, बेरोजगारी और नौकरी देने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा रहा था।
बता दें कि, राजापुर पुल के पास भारी पुलिसबल की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।