Bihar Crime - पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो करोड़ से ज्यादा की गांजे की खेप जब्त, दो गिरफ्तार

Bihar Crime - पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो करोड़ से ज्यादा

Patna - बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का करोबार रफ्तार पकड़ रहा है। जिस पर पुलिस की पैनी निगाह से तस्कर और माफिया गिरफ्त में आ रहे हैं । ताजा मामला राजधानी के पटना से जुड़ा है, जहां मादक पदार्थ की बड़ी खेप को कोलकाता से पटना में ट्रक से तस्करी कर लाया गया जिसका भंडाफोड़ पटना पुलिस ने किया है वही दो तस्कर सहित गांजे की भारी खेप को बरामद किया है । 

दरअसल बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू में लगातार चलाए जा रहे वाहनों के चेकिंग विभिन्न चलाया जा रहा है जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि मसौढ़ी थाना को गुप्त सूचना ट्रक से गांजे की खेप को लाने की मिली।

 जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ASP मसौढ़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर करवाई मे लगभग 3 क्विंटल 69 किलो गांजा की खेप को बरामद किया गया है जिसकी कीमत 2 करोड़ की बतलाई जा रही है। 

दरअसल इस मादक पदार्थो की तस्करी मामले में पकड़े गए दो तस्कर अथमलगोला निवासी ट्रक चालक लक्ष्मण कुमार और खलासी गुड्डू को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बताया कि कोलकाता में एक व्यक्ति द्वारा ट्रक लेकर पटना जाने के लिए रवाना गया था। पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि इस खेल के मास्टर माइंड की तलाश जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट