मिर्च की बोरियों के पीछे छिपा था 80 लाख का नशा, खाकी ने तोड़ी अंतरराज्यीय तस्करों की कमर
मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला में हुई इस छापेमारी में पुलिस ने 5 पिकअप और एक ट्रक जब्त किया, जिसमें मिर्च और तेजपत्ता की आड़ में 4,500 लीटर नशीली दवाएं छिपाई गई थीं। इस मामले में गिरोह के मुख्य सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Patna - राजधानी पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4,500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
शातिराना अंदाज में तस्करी
डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए बेहद शातिराना तरीका अपनाया था। नशीली दवाओं की इस बड़ी खेप को पांच बोलेरो पिकअप और एक टाटा 407 ट्रक में छिपाया गया था. बोलेरो गाड़ियों पर 'डाक पार्सल' लिखा हुआ था, जबकि ट्रक में कफ सिरप को मिर्च और तेजपत्ता की बोरियों के बीच में एक गुप्त केबिन बनाकर रखा गया था.
हिमाचल से कटिहार का कनेक्शन
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि कफ सिरप की यह खेप हिमाचल प्रदेश से कटिहार ले जाई जा रही थी. जब्त की गई दवाओं की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है. इस गिरोह का जाल बिहार के अलावा बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.
गिरफ्तार अपराधियों का प्रोफाइल
पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना गन्नी शामिल है, जो कदमकुआं थाना क्षेत्र का निवासी है. इसके अलावा गिरफ्तार मुकेश कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर कटिहार के कोढ़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है ताकि इस अवैध धंधे की पूरी चेन को ध्वस्त किया जा सके.
Reoprt - rajnish