जमीन माफियाओं पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस भी बरामद

land mafia arrest in Patna
land mafia arrest in Patna - फोटो : news4nation

बिहार में सरकार के गठन के बाद सम्राट चौधरी के  उप मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग के प्रभार संभालते ही जमीन माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में जमीनों पर अवैध कब्जा दिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय थे और जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे हथियार के बल पर अवैध जमीनों पर कब्जा दिलाने का धंधा चला रहे थे।


वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी विनय रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें गिरोह के सरगना रौशन कुमार सहित कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और 11.55 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है।


पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पटना पुलिस ने साफ किया है कि जमीन माफियाओं और संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध कब्जा और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


पटना से अनिल की रिपोर्ट