Bihar News: पटना में भारी बवाल, निजी अस्पताल पर परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप, कहा नवजात की मौत के बाद भी पैसे ऐंठ रहे डॉक्टर

Bihar News: राजधानी पटना में भारी बवाल देखने को मिला है। जहां एक निजी अस्पताल में परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। पढ़िए आगे.....

 Private hospital
big allegations on Private hospital- फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक निजी अस्पताल पर नवजात बच्चे की मौत के बाद इलाज कर पैसे ऐंठने का आरोप लगा है। परिजनों ने इसके खिलाफ जमकर बवाल किया। बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल वालों के द्वारा नवजात की मौत हो जाने के बाद भी परिजनों को धोखा में रखकर उनसे पैसे की उगाही की जा रही थी।   

दरअसल, पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जिबिशन रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में आक्रोशित परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की है। परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे की मौत के बाद भी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल का कारनामा सामने आते ही जमकर तोड़फोड़ होने लगा। मौके पर गांधी मैदान की पुलिस पहुंची है और जांच में जुटी है।

नवजात बच्चे की मां अणिमा देवी का कहना है कि डॉक्टर का डिग्री रद्द करिए मेरे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रहा था और उस समय मर गया था उसके बाद भी यह लोग इलाज करते रहे पैसा लेते रहे। जब हम दूसरे अस्पताल में गए तो उन्होंने साफ तौर से कहा कि बच्चा मरा हुआ है जब मेडिकल कराया गया तो 3 दिन पहले ही बच्चा मरा हुआ था। मां का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks