Bihar Rail Police: पटना रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टीम पर हमला करने वाले 11 शराब तस्करों को दबोचा
Bihar Rail Police: पटना रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल पुलिस ने 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों ने पुलिस पर हमला किया था। पढ़िए आगे....

पटना रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेल पुलिस पर किए गए हमले के आरोप में किया गया है। रेल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को दबोच लिया है। वहीं अब आगे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है अपराधियों ने परसा रेलवे स्टेशन के पास पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस मामले में रेल एसपी ने जानकारी दी है।
11 शराब तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, पटना रेल पुलिस ने परसा रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 8 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद की गई थी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए थे।
220 लीटर शऱाब बरामद
बाद में स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी माध्यमों की मदद से पुलिस ने 11 तस्करों संतोष कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, श्याम कुमार, दीपू पासवान, रजनीकांत कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से लगभग 220 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। रेल पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहां सप्लाई की जा रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं। यह कार्रवाई रेल पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट