Patna Ring Road : पटना रिंग रोड को लेकर बड़ा बदलाव, अब एक्सप्रेस-वे से नहीं होगा जुड़ाव, जानिए क्या है नया प्लान

Patna Ring Road: पटना रिंग रोड को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब पटना रिंग रोड का जुड़ाव पूर्णिया एक्सप्रेस -वे से नहीं होगा....

 Patna Ring Road
Patna Ring Road- फोटो : social media

Patna Ring Road: पटना रिंग रोड परियोजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब बिदुपुर से दिघवारा तक का खंड पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का हिस्सा नहीं रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस खंड के लिए नए सिरे से डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। करीब 40 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए नया एलाइनमेंट तय किया जा रहा है।

गंडक नदी पर बनेगा नया पुल 

इस खंड को जोड़ने के लिए गंडक नदी पर एक पुल बनाया जाएगा। प्रस्ताव है कि पटना-बेतिया फोरलेन में बाकरपुर-मानिकपुर के समीप गंडक नदी पर बनने वाले 6-लेन पुल के जरिए इस नए एलाइनमेंट को जोड़ा जाए। यदि यह विकल्प व्यावहारिक नहीं रहा, तो गंडक पर एक नया पुल बनाया जाएगा। अंतिम निर्णय डीपीआर के पूरा होने के बाद लिया जाएगा। 

ठेकेदार का किया जा रहा चयन 

उधर, रामनगर से कच्ची दरगाह तक सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया गया है और जुलाई से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। वहीं, शेरपुर से कन्हौली के बीच बनने वाली सड़क के लिए 76 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण पर 384 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें से 192 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन करेगी।

Nsmch
NIHER

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण

इसके अलावा, बिहटा के समीप रामनगर-कन्हौली सड़क का निर्माण नीचे से किया जा रहा है। जबकि ऊपर दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है। शेरपुर-कन्हौली सड़क भी इसी स्थान पर आकर जुड़ेगी। जिससे एक प्रमुख जंक्शन का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए दो विकल्पों पर विचार चल रहा है या तो एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर या फिर उसके नीचे जंक्शन बनाया जाए। इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।