Bihar Politics: सचिन पायलट के बयान के बाद कांग्रेस पर गरम हुई राजद, दो टूक- तेजस्वी हीं होंगे मुख्यमंत्री

Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के बयान पर राजद प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता सीएम के रूप में देखना चाहती है और उनका नाम फाइनल है।

तेजस्वी यादव
कांग्रेस पर गरम हुई राजद- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Politics: बिहार में आगामी 2025 विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।  तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह निर्णय राजद द्वारा लिया गया है, जिसने स्पष्ट रूप से कहा है कि तेजस्वी यादव पर कोई समझौता नहीं होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया जाएगा। उनका यह बयान महागठबंधन के भीतर सीएम चेहरे को लेकर बढ़ती तकरार को दर्शाता है। पायलट ने स्पष्ट किया कि पहले चुनाव लड़ा जाएगा और उसके बाद ही यह तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पायलट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के नाम पर किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद बिहार में एक प्रमुख पार्टी है और इसलिए ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव ही बैठेंगे।  इसके अलावा, पार्टी प्रवक्ता एज्या यादव ने भी कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता सीएम के रूप में देखना चाहती है और उनका नाम फाइनल है।

Nsmch