Bihar Politics:अररिया, मुंगेर, पटना , मुजफ्फरपुर के बाद अब भागलपुर में 'खाकी' पर हमला हुआ है। बिहार में पुलिस पर हो रहे हमले पर राजद सुप्रीमों की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया है। रोहिणी का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। नीतीश कुमार चाहे जितना बिहार में कानून-व्यवस्था का झूठा ढिंढोरा पीट लें, सच तो यह है कि सुशासन के दावों का ढोल फट चुका है।
रोहिणी आचार्य ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर सीएम नीतीश पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि 'नीतीश कुमार जी .. आत्म - मुग्धता के दायरे की जकड़न से बाहर निकल इन खबरों पर भी जरा गौर फरमाईए और खुद तय कर लीजिए कि " बिहार में किसका राज है और कैसे आपके शासनकाल में बुलंद हौसलों वाले अपराधियों के आगे पुलिस - प्रशासन भी बेबस - लाचार व् मजबूर है " ..'
सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्या ने लिखा है कि नीतीश कुमार जी .. वर्त्तमान बिहार में कानून - व्यवस्था की स्थिति को अगर कम शब्दों में बयां करूँ तो " अपराधियों के तमंचे के इशारे पर पुलिस - प्रशासन नाचने को मजबूर है और पुलिस - प्रशासन का रसूख अपराधियों से पनाह मांग रहा है" ..
रोहिणी आचार्या ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी .. पुलिस - प्रशासन की ऐसी मजबूरी - लाचारी की एकमात्र वजह आप हैं , मुख्यमंत्री सह गृह - मंत्री होने व् अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की आपकी (अपनी ) बड़ी - बड़ी बातों के बावजूद आपके शासनकाल की हकीकत तो यही रही कि " कानून - व्यवस्था का मसला आपकी प्राथमिकताओं में कभी शामिल रहा ही नहीं और आप अपने खुद के चेहरे को चमकाने की कवायद को ही सुशासन - कानून का राज कहने - बताने में मशगूल रहे " ...
बता दें बिहार में लगातार पुलिस वालों पर हमला हो रहा है. अररिया और मुंगेर के खाकीधारी को मौत के घाट उतार दिया गया तो ,सरकार की नाक के नीचे पुलिसवालों का वर्दी फाड़ दिया गया. मुजफ्फरपुर में थाने पर पथराव हुआ. बहरहाल सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्या पुलिस पर हो रहे हमले पर नीतीश को कठघरे में खड़ा किया है।