Bihar IPS news - बिहार के इन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, लॉ एंड ऑर्डर में पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार बने सीआईडी के डीआईजी

Bihar IPS news - बिहार के इन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन,
ips का हुआ प्रमोशन- फोटो : NEWS4NATION

Patna - बिहार गृह विभाग ने पांच सीनियर आईपीस को प्रोन्नति के साथ उनका ट्रांसफर किया है। है। इनमें यातायात विभाग के एडीजी सुंधाशु कुमार, जिनके पास पहले असैनिक सुरक्षा के महानिदेशक की जिम्मेदारी थी, अब उन्हे इससे मुक्त कर दिया गया है। जबकि नागरिक सुरक्षा की उप महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही 2006 बैच की अनुसुईया रणसिंह साहू को अब  पुलिस महानिरीक्षक में प्रोन्नत किया गया है। 

बिहार लॉ एंड ऑर्डर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे  विवेक कुमार को भी प्रोन्नत किया गया है। उन्हें अब सीआईडी का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया गया है। एसडीआरएफ पटना के कमांडेट  मो. फरोगुद्दीन को भी प्रोन्नत किया गया है। उन्हें अब होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं का डीआईजी बनाया गया है। 

जबकि होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं के डीआईजी मृत्यूंजय कुमार तिवारी को निगरानी विभाग का डीआईजी बनाया गया है।  गृह विभाग ने इस अधिकारियों के ट्रांसफर और प्रोन्नति को लेकर नोटिफिकेशन जार कर दिया है। 

Nsmch


Editor's Picks