Patna University student union elections: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की तैयारी पूरी, शनिवार को होगा मतदान, जानें कितने लोग वोटिंग में लेगें भाग
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। 19 हजार से अधिक छात्र वोट करेंगे। प्रेसिडेंशियल डिबेट में उम्मीदवारों ने अपनी बात रखी।

Patna University student union elections: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया। शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा और लगभग 19 हजार छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चुनाव के लिए सभी कॉलेजों में कुल 42 मतदान बूथ बनाए गए हैं, जिसमें सबसे अधिक बूथ पटना वीमेंस कॉलेज में हैं, जहां कुल 4461 वोटर अपने मत देंगे।
प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन
गुरुवार को पटना साइंस कॉलेज के मैदान में प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने छात्रों के सामने अपनी योजनाएँ प्रस्तुत कीं। हालांकि, इसमें कुलपति ने हिस्सा नहीं लिया, जिससे छात्र संगठनों ने नाराजगी जाहिर की। डिबेट के आयोजन में कई कमियां देखी गईं, जैसे कि टेंट, पानी और माइक जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी।
चुनाव के बाद होगी त्वरित मतगणना
मतदान समाप्त होने के बाद 29 मार्च की शाम 4 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना का कार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय में किया जाएगा, और उसी दिन चुनाव के परिणाम आने की संभावना है।
मगध महिला कॉलेज में विवाद, 5 गिरफ्तार
चुनावी प्रचार के दौरान मगध महिला कॉलेज में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग बीएन कॉलेज के हॉस्टल से पकड़े गए और इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इन लोगों पर महासचिव पद की निर्दलीय प्रत्याशी सलोनी राज के समर्थकों और एक पत्रकार के साथ मारपीट करने का आरोप है।