Bihar News: पटना को मिलेगा नया रिंग रोड, इन इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा, इन राज्यों में जाना होगा आसान
Bihar News: राजधानी पटना को जल्द ही रिंग रोड की सौगात मिलेगी। इस रोड के निर्माण से कई इलाकों के लोगों को फायदा होगा। सड़क परिवहन मंत्री ने इसे जल्द ही स्वीकार करने की बात कही है।

Bihar News: राजधानी पटना को जल्द ही एक नया रिंग रोड मिलेगा। इसकी जानकारी पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दी है। दरअसल, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद भवन में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने बिहार में NH-22 (पुनपुन) से NH-31 (दीदारगंज) तक सड़क के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण की मांग की। यह सड़क SH-01 गौरीचक पुनपुन सुरक्षा बांध मार्ग से होकर गुजरेगी।
सांसद ने मंत्री से की मुलाकात
वहीं नितिन गडकरी ने इस मांग को जल्द स्वीकार करने का आश्वासन दिया। इससे पहले सितंबर 2024 में भी रविशंकर प्रसाद ने यह मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क के महत्व को स्वीकारते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा है। वहीं अब मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना पर सहमति जताते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इन इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा
इस परियोजना के पूरा होने से पटना को रिंग रोड जैसा लाभ मिलेगा। यह फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया, बख्तियारपुर, दीदारगंज और गया के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा। साथ ही, यह पटना को गंगा पाथवे (26 किमी) से जोड़कर लाखों लोगों को लाभान्वित करेगा। NH-22 और NH-31 के सीधा जुड़ने से उत्तर बिहार, भागलपुर और पश्चिम बंगाल तक का सफर भी आसान हो जाएगा।
लाखों लोगों को मिली सौगात
बता दें कि, यह सड़क पटना के लिए एक रिंग रोड के रूप में काम करेगी। जिससे कंडाप, लंका, कछुआरा, गोपालपुर, गौरीचक, माधवपुर और पुनपुन जैसे इलाकों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना के पूरा होने से पटना और आसपास के क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।