Bihar assembly election - प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह, जनसुराज का टिकट देने पर जानें क्या बोले पीके

Bihar assembly election - प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह,

Patna - भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार (10 अक्टूबर, 2025) को पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की। माना जा रहा  था कि वह जनसुराज से टिकट की मांग करने के लिए पहुंची थी। लेकिन ज्योति सिंह और प्रशांत किशोर दोनों ने इससे इनकार कर दिया।

ज्योति सिंह का बयान: महिलाओं के लिए आवाज

मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह किसी और महिला के साथ न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मुलाकात का उद्देश्य चुनाव या टिकट की बात करना नहीं था।

ज्योति सिंह ने कहा, "यहां पर मैं फिलहाल इसलिए आई थी कि जो मेरे साथ हो रहा है वो बहुत सारी महिलाओं के साथ हो रहा है... मैं बस इसलिए आई थी कि आए दिन जो महिलाओं के साथ हो रहा वो न हो। आज की तारीख में मेरे पास कुछ नहीं बचा है, लेकिन जो मेरे साथ हुआ वो किसी और महिला के साथ न हो।" जब उनसे आरा से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चली गईं।

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

उधर, प्रशांत किशोर ने भी इस बात की पुष्टि की कि ज्योति सिंह से चुनाव या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "क्या कोई टिकट के लिए अपना घर बर्बाद करेगा? ये कोई बात है? आपके घर की महिला आपकी बेटी-बहन टिकट के लिए झगड़ा करने लगेगी?"

पीके ने स्पष्ट किया कि ज्योति सिंह का मसला चुनाव के समय शुरू नहीं हुआ है, बल्कि यह पिछले दो-तीन साल का है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो यह उनका निजी निर्णय है, न कि जन सुराज का। पीके ने बताया कि वह खड़े होकर टिकट नहीं बांटते हैं, इसकी एक प्रक्रिया है। उन्होंने यह भी कहा कि "बिहार की कोई महिला आ सकती है जिसको लगता है मेरे से मदद मिल सकती है... किसी भी महिला-पुरुष को लगता है कि हमारे पास आने से अपनी बात रखने से मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए बैठे हैं।