Bihar PDS shops:क्या अब सुधरेगा PDS सिस्टम? बिहार में बढ़ा दुकानदारों का मार्जिन मनी, खाली दुकानों पर भी फोकस
Bihar PDS shops:राज्य सरकार ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए मार्जिन मनी में बढ़ोतरी की है। ...

Bihar PDS shops:राज्य सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए मार्जिन मनी में ₹47 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 50 हजार दुकानदारों को सीधा लाभ मिलेगा। बढ़ी हुई राशि का भुगतान सितंबर से शुरू होगा।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बुधवार को यह निर्देश दिए। इससे पहले उनकी अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला प्रबंधक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।
बैठक में प्रधान सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों की रिक्तियों को नियमानुसार शीघ्र भरा जाए। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य बताया।
इसके साथ ही, प्रधान सचिव ने चावल से संबंधित भुगतान 15 सितंबर से पहले पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समयबद्धता के साथ सभी लंबित भुगतान निपटाए जाएं ताकि लाभुकों और दुकानदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पीडीएस दुकानें हर सोमवार को साप्ताहिक बंदी पर रहेंगी। इसके अतिरिक्त, प्रमुख त्योहारों के अवसर पर भी दुकानों को बंद रखने की अनुमति दी जाएगी।
बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव मो. नैय्यर इकबाल, विशेष सचिव उपेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव रवीन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।सरकार के इस निर्णय को दुकानदारों ने स्वागत योग्य बताया है। उनका मानना है कि बढ़ी हुई मार्जिन राशि से उन्हें आर्थिक सहारा मिलेगा और वे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दे सकेंगे।