पटना में लापरवाही का चरम, खुले नाले के चेंबर में गिरने से मासूम की मौत

N4N डेस्क: राजधानी पटना में मासूमो पर आफत की खबरे लगातार सुर्ख़ियों में है अभी पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में मासूम भाई बहन की मौत का मामला लोगो की जेहन में कौध ही रहा है की शहर के मंदिरी इलाके से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां खुले नाले के चेंबर में गिरने से 5 वर्षीय मासूम साहिल की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश है. परिजन और स्थानीय लोग इस घटना के लिए नाला और पुल निर्माण कार्य में लापरवाही बरत रही निर्माण कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
मासूम साहिल, पिता स्व. संजय ढागर का इकलौता बेटा था, जो 15 अगस्त की शाम से लापता था. परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 16 अगस्त की सुबह जब स्थानीय लोगों ने मंदिरी नाले के एक खुले चेंबर में झांककर देखा, तो वहां बच्चे का शव मिला. बताया जा रहा है कि नाला निर्माण में कई मैनहोल और चेंबरों को बिना किसी सुरक्षा कवर के छोड़ दिया गया है, जिससे यह हादसा हुआ.
घटना के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण कंपनी और संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले के आसपास कोई बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड या सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए हैं. खुले चेंबरों के कारण यह इलाका बच्चों और बुजुर्गो के लिए बेहद खतरनाक बन गया है.
रिपोर्ट-अनिल कुमार