Prashant Kishore: PAID हुए PK....प्रशांत किशोर से मिलना है तो देना होगा 1 हजार रुपए, अब फ्री में नहीं होगी मुलाकात

Prashant Kishore: प्रशांत किशोर के विचारों से आप प्रभावित हैं, आपको प्रशांत किशोर से मिलना है...लाइए दीजिए पहले 1 हजार रुपए...जी हां प्रशांत किशोर अब PAID हो गए हैं। पीके अब किसी भी व्यक्ति से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक वो व्यक्ति 1 हजार नहीं देते...

प्रशांत किशरो
PAID हुए पीके....- फोटो : News4nation

Prashant Kishore: प्रशांत किशोर जनसुराज पार्टी के सूत्रधार और संरक्षक बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब महंगे हो गए हैं। अगर आपको पीके से मिलना है तो पहले आपको उसकी कीमत चुकानी होगी। अगर आप उस कीमत को नहीं देते हैं तो आप पीके से नहीं मिल पाएंगे। पीके अब फ्री में किसी से भी नहीं मिलेंगे। पीके ने साफ किया है कि यदि आपके पास 1 हजार रुपए नहीं है तो आप चंदा लेकर 1000 रुपए दीजिए और फिर हमसे मिलिए। पीके के इस ऐलान से सियासी सरगर्मी हाई है।   

फ्री में नहीं मिलेंगे पीके 

पीके ने 2 अक्टूबर 2024 को जनसुराज को पार्टी का रुप दिया और ऐलान किया कि वो बिहार विधानसभा में अपनी पार्टी को भी मैदान में उतारेंगे। पीके ने 243 सीटों पर उम्मीदवार भी उतारे उनके कई उम्मीदवारों ने नामांकन भी वापस ले लिया। करीब 238 प्रत्याशी टीके रहे लेकिन किसी ने भी जीत हासिल नहीं की। हार के बाद पीके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और हार की जिम्मेदारी ली। हार का पश्चताप करने के लिए पीके ने 1 दिन का मौन व्रत भी रखा। पीके मौन व्रत तोड़ते हुए इस बात का ऐलान किया कि अब उनसे मिलना होगा तो सभी को 1 हजार रुपए देने होंगे।

पीके से मिलना है तो देनी होगी कीमत 

प्रशांत किशोर ने पहले नम्र लहजे में कहा कि, जनसुराज से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति, बिहार से प्रेम करने वाला व्यक्ति, चाहे आप किसी भी पार्टी से हो या किसी भी विचारधारा से हो आप बिहार के बदलाव के लिए कम से कम एक हजार रुपए जनसुराज को दें। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने सख्त लहजे में कहा कि अगर आपके पास 1 हजार रुपए नहीं है आप बहुत गरीब हैं तो आप चंदा इक्ठ्ठा कर के 1 हजार रुपए दीजिए लेकिन दीजिए। 

नहीं तो नहीं मिलेंगे पीके.....

पीके ने सख्त लहजे में कहा कि केवल धक्का देकर हमसे मिलने से या यूट्यूब पर कॉमेंट कर देने से नहीं होगा। आपको 1 हजार रुपए देना होगा। पीके ने धमकी भरे लहजे में कहा कि आज के बाद मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलूंगा जो इस अभियान में एक हजार रुपए नहीं देगा। जो भी हमारे अभियान में एक हजार रुपए नहीं देगा पीके उससे नहीं मिलेंगे। पीके ने कहा कि अगर हमसे मिलना है तो 1 हजार रुपए तो निश्चित तौर पर देना ही होगा।