Bihar News : पीएचईडी के प्रधान सचिव ने गया सहित 6 जिलों में गर्मी को लेकर की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
Bihar News : गर्मी की होनेवाली पेयजल समस्या को लेकर पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने समीक्षा की. इस मौके पर गया सहित बिहार के 6 जिलों में पेयजल की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए....पढ़िए आगे

PATNA : भीषण गर्मी, लू एवं सुखाड के मद्देनजर पेयजल की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए गुरुवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में गया समाहरणालय में 06 जिले यथा गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, जहानाबाद एवं अरवल जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को कई महत्पूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित सभी अभियंताओं को हर घर नल योजना के अंतर्गत छुटे हुए घरों का कनेक्शन 15 अप्रैल तक ठीक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी मोटर या स्टार्टर में खराबी की शिकायत मिल रही है, उसे अभिलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूर्व की भाँति इस बार भी दस प्रतिशत(10%) अतिरिक्त सामाग्री रखा जाना है, सभी कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता सभी स्टोर का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे तथा मोटर एवं स्टार्टर की उपलब्धता विशेष रूप से सुनिश्चित करेंगे। प्रधान सचिव ने कहा कि पूर्व वर्ष जहां जहां पानी की समस्या पाया गया था, इस वर्ष वैसे जगहों को प्राथमिकता स्तर पर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या सबसे अधिक है वहाँ जल्द से जल्द योजनाओं को चालू किया जाए साथ ही ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त चापाकल लगाया जाए ताकि इन क्षेत्रों में टैंकर चलाने की जरूरत ना पड़े।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी अभियंता ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण किया जाएगा। साथ ही जो संवेदक कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें काली सूची में डालने की कारवाई करने हेतु अभियंताओं को निर्देश दिया गया। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी नलकूपों, चापकलों, इत्यादि की जांच प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में ना रहे। हर घर नल योजना के दैनिक शिकायत में दर्ज शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया प्रेम सिंह मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया कि ईमानदारी से अपना रिपोर्ट करें। पीएचईडी विभाग अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 10 मई तक सभी कार्य को पूरा कर लेंगे तो स्थिति कंट्रोल में रहेगी। अपने परफॉर्मेंस पर सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा के साथ जिला पदाधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, विशेष सचिव, उप विकास आयुक्त एवं जिले से आए हुए अपर समाहर्ता आपदा, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, एसडीओ, शायक अभियंता, कनीय अभियंता, सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी तथा अभियंता उपस्थित थे।