Vande Bharat Express: बिहार में पटना से भी ज्यादा इस शहर से खुलेगी 4..4 वंदे भारत ट्रेन,सोनपुर रेल मंडल ने प्रक्रिया शुरू की

Vande Bharat Express: बिहार को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है। बिहार के इस शहर को 4 वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। पढ़िए आगे....

 Vande Bharat trains
4 new Vande Bharat trains - फोटो : social media

Vande Bharat Express: बिहार को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में इज़ाफा होने जा रहा है। रेलवे देश की सबसे तेज चलने वाली इस ट्रेन के परिचालन को लेकर राज्य में विस्तार की योजना बना रहा है। जल्द ही बिहार को नई वंदे भारत ट्रेनें मिल सकती हैं। इस दिशा में रेलवे ने तैयारी भी शुरू कर दी है। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के निर्देश पर सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की संभावना तलाशनी शुरू कर दी है। 

मुजफ्फरपुर को मिलेगा 4 वंदे भारत ट्रेन 

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से एक नहीं बल्कि चार वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, जिनके संभावित मार्ग नई दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा और बनारस होंगे। इस प्रस्ताव को लेकर रेलवे ने एक विस्तृत फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्टेशन प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गई है, और अगले 15 दिनों तक ऑपरेटिंग और वाणिज्य विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अध्ययन करेंगे। यह रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय को भेजी जाएगी।

NIHER

भेजा गया प्रस्ताव 

फिजीबिलिटी रिपोर्ट में तकनीकी, आर्थिक, कानूनी और समयबद्धता जैसे पहलुओं का विश्लेषण किया जाएगा। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि वंदे भारत के संचालन से अन्य ट्रेनों पर कोई असर पड़ेगा या नहीं। किराया और यात्री मांग का भी आकलन किया जाएगा। रेलवे बोर्ड को इससे पहले सोनपुर मंडल की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई तेज कर दी है। रिपोर्ट को गोपनीय तरीके से तैयार किया जा रहा है, जिसमें PRS काउंटर और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की राय भी शामिल की जाएगी। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो जल्द ही मुजफ्फरपुर से चार नए रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ती नजर आ सकती है।

Nsmch