Bihar News: कटिहार में अनाज घोटाले का धमाका , CMR गोदाम से सौ मेट्रिक टन चावल गायब, बोरी में निकली ईंट, 3 लाख कैश बरामद
Bihar News:कटिहार में बाढ़ संकट के बीच अनाज की बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है।

Bihar News: कटिहार में बाढ़ संकट के बीच अनाज की बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है। बिहार राज्य खाद्य निगम (BSFC) के सीएमआर गोदाम में एजीएम की गैर मौजूदगी में प्राइवेट लोगों के द्वारा पूरे सिस्टम को ऑपरेट किया जा रहा था।
गुप्त सूचना पर एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी ने गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद एक प्राइवेट व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई, जो भागने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पकड़े गए इस शख़्स के पास से 3 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोदाम में रखी चावल की बोरियों में ईंटें भरी मिलीं और लगभग कई सौ मेट्रिक टन चावल गायब पाया गया। हालांकि, एसडीएम ने स्पष्ट किया कि फिलहाल गायब चावल की सटीक मात्रा का आकलन जारी है और पूरी जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
एसडीएम ने पुष्टि की कि एजीएम की गैर मौजूदगी में यह सरकारी गोदाम लंबे समय से प्राइवेट लोगों के कब्ज़े में था। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़ा गया व्यक्ति भी इन्हीं के द्वारा रखा गया था। फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है और मामले की तहकीकात चल रही है।
पूरे ज़िले में बाढ़ के कारण राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और ऐसे समय में सरकारी गोदाम से अनाज की हेराफेरी, गरीबों और बाढ़ पीड़ितों के लिए एक बड़ा झटका है। यह मामला न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आपदा के समय भी भ्रष्टाचार अपने पैर पसारे बैठा है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह