Bihar News: राहुल तेजस्वी का मंसूबा नहीं होगा पूरा, बिहार चुनाव से पहले मोदी के मंत्री का राजद-कांग्रेस पर बड़ा बयान
Bihar News:

Bihar News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 'डबल इंजन की कर्मठ सरकार' हर क्षेत्र में विकास कर रही है। इस मौके पर विधान पार्षद संजय मयूख सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बिहार में विकास की सौगात
गोयल ने बताया कि बिहार को हाल ही में दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है। मोकामा–मुंगेर 4 लेन हाईवे, जिसकी लागत करीब 4.5 हजार करोड़ रुपये है। भागलपुर–दुमका–रामपुरहाट रेल लाइन को डबल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है।
NDA की एकजुटता और विपक्ष पर निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतर चुके हैं। जनता एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने जा रही है। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है और चुनाव हारने की सच्चाई को समझ चुका है। अब हार का कारण ढूंढा जा रहा है।
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
पीयूष गोयल ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जान लें, आप चाहे जितना भी पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ बोल लें, जनता आपके झांसे में नहीं आएगी। नेपाल में हालात को लेकर गोयल ने कहा कि विदेश मंत्रालय पूरी तरह नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि उनकी कल ही नेपाल स्थित भारतीय राजदूत से बात हुई है।
भारतीय नागरिकों का लाने की बेहतर व्यवस्था
उन्होंने सभी भारतीयों को सुरक्षित लाने की पहल की जा रही है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। भारत सरकार ने हमेशा अपने नागरिकों को किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित वापस लाने का रिकॉर्ड कायम किया है। सगोयल ने साफ कहा कि “सीएम फेस की घोषणा हो या ना हो, नीतीश कुमार के सामने किसी का चेहरा काम नहीं करेगा। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जनता की सेवा करेगा।”