Bihar Visit PM Modi:PM मोदी के मोतिहारी मिशन से चुनावी शंखनाद, 7196 करोड़ की मिलेगी सौगात, वंदे भारत डिपो और रेल परियोजनाओं के साथ दो नई ट्रेनों का मिलेगा तोहफा
Bihar Visit PM Modi:18 जुलाई को मोतिहारी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन केवल एक सरकारी दौरा नहीं, बल्कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक शंखनाद माना जा रहा है।

Bihar Visit PM Modi:18 जुलाई को मोतिहारी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन केवल एक सरकारी दौरा नहीं, बल्कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक शंखनाद माना जा रहा है। कुल 7196 करोड़ की योजनाओं की सौगात के साथ प्रधानमंत्री न केवल विकास की बुनियाद मजबूत करेंगे, बल्कि राजनीतिक संदेश भी साफ देंगे — बीजेपी तैयार है, बिहार को साधने के लिए!
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 40,000 लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये सीधे खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे, और 12,000 परिवारों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। मंच से पांच लाभार्थियों को खुद प्रधानमंत्री चाभी सौंपेंगे, जिससे ‘गरीब कल्याण’ का सीधा राजनीतिक विमर्श गढ़ा जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ट्रांसपोर्ट के मोर्चे पर भी पीएम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। पटना और दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स (एसटीपीआई) के उद्घाटन से युवा और स्टार्टअप को साधने की कोशिश होगी। रेल क्षेत्र में दरभंगा-नरकटियागंज दोहरीकरण, गोरखपुर कैंट-छपरा सिग्नलिंग, और भटनी-छपरा ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे, जिससे पूर्वांचल और सीमांचल के वोटों पर सीधा असर डाला जाएगा।
पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की नींव भी रखी जाएगी, जो मोदी के ‘रेल विकास’ ब्रांड को और मजबूती देगा।मोदी का यह बिहार दौरा सीधे-सीधे 2025 के रण का रोडमैप पेश कर रहा है जहां हर सड़क, हर छत, हर ट्रेन... वोटों का पुल बन रही है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ की वित्तीय सहायता, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के नाम पर मोदी सरकार का एक और मास्टरस्ट्रोक होगा। एनएच 319 पर 138 करोड़ की लागत से असनी-बामपाली चार लेन आरा बाइपास का शिलान्यास, और 828 करोड़ से पररिया-मोहनियां चार लेन सड़क का उद्घाटन कर पीएम "कनेक्टिविटी" को वोट बैंक में बदलने की रणनीति पर आगे बढ़ेंगे।