Bihar Vidhansabha Chunav 2025: पीएम मोदी 'मिशन बिहार' की करेंगे शुरुआत , अक्टूबर-नवंबर में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां
Bihar Vidhansabha Chunav 2025:24 अक्टूबर से मोदी ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत करेंगे, जिसकी शुरुआत कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से होगी।

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने अपने ‘मिशन बिहार’ की रणनीति पूरी तरह से तेज कर दी है। मिशन को अंजाम देने के लिए भाजपा ने राज्यभर में धुआंधार प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस अभियान की कमान संभालने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। 24 अक्टूबर से मोदी ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत करेंगे, जिसकी शुरुआत कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से होगी। वे उसी दिन बेगूसराय में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री का दूसरा बिहार दौरा 30 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इस दिन वे मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। अक्टूबर में कुल चार बड़ी रैलियों के बाद, 2 और 3 नवंबर तथा 6 और 7 नवंबर को भी प्रधानमंत्री के रैलियों का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इन दौरों के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य राज्य की लगभग सभी प्रमुख सीटों को कवर करना है।
भाजपा और एनडीए के सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री की रैलियों को लेकर तैयारी तेज कर दी है। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय कर दिया गया है। पार्टी का दावा है कि मोदी की जनसभाएं बिहार में चुनावी माहौल को पूरी तरह एनडीए के पक्ष में मोड़ देंगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अब तक लगभग 55 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। वर्ष 2025 में ही वे एक दर्जन से अधिक बार बिहार आ चुके हैं। उनके नेतृत्व में बिहार को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, पूर्णिया एयरपोर्ट, अनेक एक्सप्रेसवे और रोजगार योजनाओं की सौगातें मिल चुकी हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा इस बार मोदी की लोकप्रियता, नीतीश कुमार के संगठनात्मक अनुभव और अमित शाह की चुनावी रणनीति पर दांव खेल रही है। पार्टी का लक्ष्य न केवल सत्ता में वापसी, बल्कि रिकॉर्ड बहुमत के साथ बिहार की राजनीतिक तस्वीर बदलना है।