bihar cyber Crime - पटना के होटल के कमरे से चल रहा था देश भर में साइबर ठगी का धंधा, दो करोड़ का किया फर्जीवाड़ा, पैसा मंगाने के लिए किराए पर लेते बैंक एकाउंट
bihar cyber Crime - पटना के एक होटल से साइबर ठगी का धंधा चलाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यहां के कई राज्यों के लोगों को ठगने का काम चल रहा था।

Patna - पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित मैत्री होटल में बैठकर साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह के कुल 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । इनमें बिहार के अलावा यूपी के भी अपराधी शामिल हैं। पटना सेंट्रल एसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि NCRB के पोर्टल पर शिकायत साइबर ठगो की हुई थी जिससे मिले इनपुट पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इनका नेटवर्क पूरे देश के अलग अलग साइबर फ्रॉडस्टर से जुड़ा है। इनके खिलाफ जम्मू कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली, चेन्नई समेत देशभर के अलग अलग राज्यों से 40 से अधिक शिकायत NCRP की पोर्टल के जरिए मिली थी। इसके आधार पर पटना पुलिस और STF की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई।
दो करोड़ के अधिक का किया फर्जीवाड़ा
सेंट्रल एसपी ने बताया कि इनके पास से ATM कार्ड, अलग अलग लोगों के नाम से खाते, डिजिटल डॉक्यूमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। अभी तक की जांच में अलग अलग खाते से लगभग 2 करोड़ से भी अधिक के ट्रांजैक्शन मिले हैं। फिलहाल पुलिस डेटा के अनुसार रुपए के कैलकुलेशन में जुटी है।
कमीशन पर लेते थे खाते
पुलिस के अनुसार, जो 13 फ्रॉडस्टार पकड़े गए हैं, सभी अलग अलग लोगों से खाते कमीशन पर लेते थे। फिर उसमें जो रुपए आते थे। उसे निकालकर फ्रॉडस्टर की निशानदेही पर दूसरे दूसरे खातों में भेजते थे। इसके एवज में खाता देने वालों को कमीशन इन लोगों देते थे। इसमें अलग-अलग ऑनलाइन गेमिंग, बिटकॉइन, के नाम पर ठगी के मामले सामने आए हैं।