Patna Crime - पटना में महिला ठग गिरोह सक्रिय, झट में बदल देती हैं कीमती सोने के गहने

Patna Crime - पटना में महिला ठग गिरोह सक्रिय हैं। जो राह चलती लोगों को झांसा देकर उनके गहने लेकर फरार हो जाती है। ऐसी दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Patna Crime - पटना में महिला ठग गिरोह सक्रिय, झट में बदल देत
गिरफ्त में आई महिला ठग।- फोटो : अनिल कु्मार

Patna - पटना में महिला ठग गिरोह के दो सदस्यों को पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां 24 घंटे के अंदर ठगी की शिकार महिला के मिली शिकायत पर जक्कनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई हुई है। 

मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने बताया कि 21 मई को महुली गौरीचक थाना क्षेत्र की रहने पीड़िता प्रमिला देवी ने जक्कनपुर थाना को सूचना दी कि 20 मई को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के 85 नंबर पाया के पास टोटो पर सवार दो शातिर महिलाएं उतरी और पीड़िता को नकली सोने का आभूषण दिखा कर अपने बातों में उलझाया और पीड़ित के असली सोने के कान की बालियां लेकर फरार हो गई। 

इधर लालच में फांसी महिला जब उस सोने की जांच कराने पहुंची तो उसके होश तब उड़े जब सोनार ने उस जेवरात को नकली बताया। 

पीड़िता भागी भागी जक्कनपुर थाना और शातिर महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने मैनुअल इनपुट पर बाईपास थाना के सहयोग से ठगी गिरोह की एक महिला शातिर को गिरफ्तार किया जिसके पास से नकली सोने का आभूषण मिला। 

पुलिस की पूछताछ और पीड़ित के पहचान के बाद उसकी सहयोगी शातिर महिला को फुलवारी से गिरफ्तार किया और पीड़िता के कान की बाली को बरामद किया है।

फिलहाल पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पटना में ऐसे शातिर महिला ठग गिरोह सक्रिय है जिससे सतर्क रहे और किसी भी प्रकार की जानकारी ऐसे महिलाओं के मिलने पर स्थानीय थाना से सम्पर्क कर जानकारी दें। गिरफ्तार दोनों महिलाओं ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए है जिसमें कई ठग गिरोह के सक्रिय होने की बात कही जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट