पटना पुलिस का 'ऑपरेशन जखीरा और ऑपरेशन सोन' जारी, हथियारों का जखीरा बरामद 5 गिरफ्तार

पटना पुलिस का 'ऑपरेशन जखीरा और ऑपरेशन सोन' जारी, हथियारों का

Patna  - बिहार में चुनावी घोषणाओं के बाद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए अपराधियों और हथियार बरामदगी पर लगातार मुहिम छेड़ करवाई कर रही है ।पटना पुलिस की एक बड़ी करवाई पटना पश्चिमी क्षेत्र में हुई है जिसमें मनेर और बिहटा थाना क्षेत्र में करवाई की गई जिसका नाम ऑपरेशन जखीरा रखा गया है । इसमें 8 हथियार और 92 जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। इस दौरान वही 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई “ऑपरेशन ज़खीरा” के तहत हुई है बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किया गया है, साथ ही 05 अभियुक्त गिरफ्त में आए हैं ।

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन


वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)  भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को “ऑपरेशन ज़खीरा” के तहत पटना पश्चिमी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर छापामारी अभियान मनेर और बिहटा थाना क्षेत्र में किया गया। 

प्राप्त गोपनीय सूचना एवं आसूचना संकलन के आधार पर बिहटा एवं मनेर थाना क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके क्रम में पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद करते हुए कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

नाविकों से रंगदारी वसूली का धंधा

मनेर थाना क्षेत्र में “ऑपरेशन सोन नदी” के तृतीय चरण के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सुअरमरावा क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व हथियारों से लैस होकर अवैध बालू खनन करवा रहे हैं तथा नाविकों से रंगदारी वसूली कर रहे हैं। जिसमें  नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए निजी नाव के माध्यम से सोन नदी क्षेत्र में छापामारी की गई। पुलिस बल को देखते ही अपराधकर्मियों ने भागने का प्रयास किया तथा जान से मारने की नियत से फायरिंग की। 

तत्पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए 03 व्यक्तियों गोलू ,भोला अमित  को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए। मनेर थाना क्षेत्र से कुल दो (.315 बोर) रायफल, तीन (12 बोर) दोनाली बंदूकें, छह जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि “ऑपरेशन सोन नदी” के प्रथम एवं द्वितीय चरणों में भी सोन नदी क्षेत्र से ए.के.-47, पिस्टल एवं सेमी ऑटोमेटिक राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

बिहटा में भी हुई कार्रवाई

इसी क्रम में बिहटा थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पूर्व मुख्य संजय यादव अपने घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार छिपाकर रखा है। 

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई, जिसमें 2 अपराधी मनोज कुमार और सोनल कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किए गए। बिहटा थाना क्षेत्र से दो देसी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, एक मार्क-4 (.303) रायफल, एक देसी कट्टा, चार मैग्जीन, 7.65 बोर के चौदह कारतूस, 0.315 बोर के 42 कारतूस, 12 बोर के 16 कारतूस, 5.56 एमएम के छह कारतूस, 5.5 एमएम का एक कारतूस, 7.62 एमएम के तेरह कारतूस, .303 बोर के पाँच कारतूस, दो क्लीनर रॉड, दो गोली रखने के पाउच एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए।

इस प्रकार दोनों थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 08 हथियार एवं 92 कारतूस बरामद किए गए हैं, साथ ही 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

यह कार्रवाई “ऑपरेशन ज़खीरा” के अंतर्गत पूर्व में संचालित अभियानों की निरंतरता में की गई है, जिसके अंतर्गत अब तक दर्जनों हथियार और सैकड़ों कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।फिलहाल इस मामले में मुख्य  प्राथमिकी अभियुक्त संजय यादव फरार है जिसकी तलाश जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट