Patna police - पटना में दो बच्चों की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत, आठ टीमें कर रही जांच, किसी करीबी ने दिया घटना को अंजाम
Patna police - दो बच्चों को जलाकर हत्या किए जाने की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झौंक दी है। मामले की जांच के लिए आठ टीम बनाई गई है।

Patna - पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव के एक घर में दो बच्चों के जला हत्या मामले में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. फिलहाल इस मामले पटना पुलिस की 8 टीमें अनुसंधान कर रही है जिसमें फोरेंसिक सहित टेक्निकल टीम भी शामिल है। सभी लगातार काम इस मामले में कर रहे है ।
अनुसंधान में घटना स्थल से कई साक्ष्य मिले हैं। इस दोहरे मर्डर मिस्ट्री मामले में लगभग 20 संदिग्धों से पूछताछ की गई है। पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जो भी इस घटना को अंजाम जिस भी मकसद से किया है। उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।
पटना वेस्ट एसपी ने बताया कि दोहरे हत्या की आशंका परिजनों द्वारा जताई गई है पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।घटना में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
जिसके द्वारा घर में दाखिल हुआ और हत्या को दुर्घटना दिखने के लिए दोनों बच्चों को जलाने का प्रयास किया गया है। परिजनों ने पुलिस को बतलाया कि घर के दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद किया गया था घर में दोनों बहन और भाई अकेले बेड पर मृत पाए गए जिसे जलाने की कोशिश की गई है। ऐसा प्रतीत होता है।घटना के दिन मृतक के माता पिता अपने अपने ड्यूटी पर चले गए थे जिस दरम्यान ये घटना हुआ है फिलहाल इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट