Mokama Murder: दुलारचंद हत्या के बाद मोकामा में अनंत-सूरजभान के चुनाव प्रचार करने पर पुलिस का बड़ा फैसला, जानिए बाढ़ ASP ने क्या कहा.?

Mokama Murder:

Mokama Murder: दुलारचंद हत्या के बाद मोकामा में अनंत-सूरजभान

Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में बाहुबली नेता दुलारचंद की हत्या कर दी गई। जनसुराज और जदयू समर्थकों की झड़प के बीच दुलारचंद की मौत हो गई। इस घटना के बाद मोकमा टाल क्षेत्र में भारी बवाल की स्थिति कायम हो गई। 29 घंटे के बाद दुलारचंद का अंतिम संस्कार किया गया वहीं हत्याकांड के दूसरे दिन घोसवरी थानाध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर मधु सुदन और भदौर थानाध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर रवि रंजन पर कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस ने आदेश दिया है कि अब मोकामा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदों के साथ उनके चुनाव प्रचार में पुलिस, मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफर की तैनाती होगी।  

चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा फैसला

बाढ़ ASP राकेश कुमार ने इसको लेकर बताया कि जो मोकामा के मुख्य प्रत्याशी हैं जो रैली करेंगे इसकी जानकारी पुलिस को होगी और कोई घटना दुर्घटना ना हो इस लिए पुलिस बल मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफर की तैनाती की जाएगी। इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण वार्तावरण में चुनाव प्रचार हो और मतदान हो। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रत्याशी पुलिस अभिरक्षा में चुनाव प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं पुलिस अभिरक्षा में नहीं करेंगे बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफर की  तैनाती की जा रही है।