चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पटना पुलिस ने बढ़ाई चेंकिंग, गाड़ी से बरामद हुए इतने लाख रुपए

चुनाव आचार संहिता लागू  होने के बाद पटना पुलिस ने बढ़ाई चेंक

Patna - चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस मुस्तैदी से अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर पटना पुलिस विधि व्यवस्था संधारण के लिए चप्पे चप्पे पर CAPF और पटना पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। जिसमें भारी मात्रा में कैश फिर एक बार बरामद किया है। 

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित NIT मोड़ पर वाहनों की जांच में 4 लाख रुपए नकद बरामद हुआ है। जिसे वैशाली से लाया जा रहा था। पूछताछ में रूपयों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है न ही अबतक इस विषय में कोई पावती मुहैया कराया गया है। फिलहाल जब्त राशि को बनाए गए संबंधित जब्ती सेंटर में भेज दिया गया है।

वहीं दूसरी उपलब्धि पटना पुलिस को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित केशव पैलेस में मिली गुप्त सूचना पर करवाई मे STF और पटना पुलिस ने एक अवैध हथियार ,16 जिंदा कारतूस और जाली लाइसेंस बरामद हुआ है। पटना सेंट्रल एसपी ने कहा कि गिरफ्तार युवक दिलीप कुमार औरंगाबाद का रहने वाला है। जो पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित केशव पैलेस में किराए पर रह रहा था। 

सूचना मिली थी कि युवक के पास अवैध हथियार है जिससे लोगों पर धौंस और डराया धमकाया करता था।पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्टल 16 जिंदा कारतूस और फर्जी नकली यूपी निगत लाइसेंस जब्त किया है । फिलहाल फर्जी आर्म्स लाइसेंस की जांच जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट