Bihar Crime : पटना में युवती का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने जीजा पर हत्या करने का लगाया आरोप

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में एक बार फिर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला धनरुआ थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले की बताई जाती है। जहां पर एक जीजा ने अपनी ही साली का गला दबाकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया।
अगल-बगल के लोगों की माने तो मृतक युवती अपने जीजा शत्रुघ्न कुमार जो कि धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नसिरना चक का निवासी बताया जाता है। उसके साथ बीते 6 महीने से किराए के मकान धनरूआ थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में रह रही थी। आज उसके जीजा ने उसकी हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है।
पूरे मामले में मृतका के परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है क्योंकि वे लोग अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। मगर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती के जीजा ने हीं उसकी हत्या कर दी है। और मौके से फरार हो गया है। फिलहाल धनरूआ पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है।
पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट