Patna Crime News : पटना में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Patna Crime News : पटना में महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद किया है. वहीँ पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

Patna Crime News : पटना में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत न
नाबालिग बरामद - फोटो : SUJEET

PATNA : पटना से मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर अपहरण का खुलासा किया है। आपको बताते चले की दिनांक 31- 3-2025 को दोपहर में करीब 1:00 बजे एक नाबालिग को धनरूआ थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव के समीप से पिस्तौल का भय दिखाकर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद अपह्रत युवक की मां की शिकायत पर धनरूआ पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के आदेश अनुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 मसौढ़ी कन्हैया सिंह  के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा लोकेशन और मानव इंटेलिजेंस के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए अपह्रत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। इस कांड में संलिप्त चार अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

NIHER

वहीँ अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में महेंद्र यादव, मंटू कुमार,बिट्टू कुमार एवं पिंटू कुमार शामिल है। सभी अपराधी नालंदा जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Nsmch

पटना से सुजीत की रिपोर्ट