Bihar dowry murder - बाइक के लालच में विवाहिता की ससुरालवालों ने की हत्या, छिन लिया दो मासूम बेटियों से मां का साया
Bihar dowry murder - दो बेटियों के पैदा होने के बाद ससुराल में प्रताड़ना का सामना कर रही विवाहिता की उसके ही अपने ने हत्या कर दी। आरोप है कि बेटियों के होने के बाद दहेज में बाइक की डिमांड की जा रही थी। जो पूरी नहीं हो पाई।

Vaishali - जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना के पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। मृतका बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा चौक निवासी संतोष चौधरी की 28 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी बताई गई है। उसकी शादी 5 साल पहले वीरपुर गांव निवासी सहेसी चौधरी के बेटे बिहारी चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद आरोपी पति बिहारी चौधरी और उसके ससुर महेशी चौधरी ने मृतका सोनम कुमारी के पिता संतोष चौधरी से बाइक की डिमांड की थी।
बाइक की डिमांड पूरा करने में सोनम के पिता संतोष चौधरी असमर्थ थे वे प्रदेश में वाहन चलाकर परिवार चलाते हैं। जिसको लेकर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को तंग तबाह और मारपीट किया जा रहा था। इसी बीच मृतका सोनम कुमारी के लगातार दो बेटी जन्म लिया। दो बेटी जन्म लेने के बाद ससुराल वाले और बौखला गए और उसे बेरहमी से पीटाई करने लगा था। पीड़िता जैसे तैसे गुजारा कर रही थी। मृतका सोनम के दो छोटी छोटी पुत्री है। आरोपी पति बिहारी चौधरी अपने वीरपुर चौक पर किराना दुकान चलाता है।
1 साल पहले आरोपी ससुर सहेसी चौधरी ने अपने बेटे बिहारी चौधरी को अपहरण कर लेने का गलत आरोप लगाकर बिदुपुर थाने में आवेदन दिया था। जब मृतका सोनम कुमारी ने पुलिस को हकीकत बताई और आवेदन दी तो तुरत महेशी चौधरी ने अपने बेटे को बुलवा लिया और मामला ऱफादफां कर लिया था।
इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार वालों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक करवाई कि जाएगी।