पटना सैदपुर हॉस्टल से किडनैप हुए युवक को पुलिस ने किया रेस्क्यू, पुलिस जांच में जुटी

Patna - राजधानी पटना का सैदपुर हॉस्टल साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है। छात्रावास के छात्र साइबर ठगी के रूपयों के लिए एक युवक का अपहरण कर 2 लाख की फिरौती परिजनों से मांग की जिसके बाद पटना पुलिस ने टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई की है।
मामला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर हॉस्टल का है जहां से अपहृत युवक सोनू कुमार को सकुशल पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को बहादुरपुर थाने में पीड़िता कोमल कुमारी ने पति सोनू कुमार के अपहरण और फिरौती की शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों को अपहरण और फिरौती मामले की जानकारी दी जिसके बाद पटना पुलिस ने पूर्वी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी की। जहां से एक कमरे से हाथ पैर बांध कर रखे गए अपहृत सोनू कुमार को सकुशल बरामद किया है। वहीं घटना स्थल से छात्र अमित कुमार उर्फ आर्यन राज और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है।
जेनरल कंपीटिशन की तैयारी करने वाले हैं अपहरणकर्ता छात्र
बताया जा रहा है कि पीड़िता कोमल कुमारी के भाई की दोस्ती छात्रावास के गिरफ्तार छात्रों से थी। जिनका साइबर ठगी के रूपयों को लेकर विवाद चल रहा था। रूपयों की उगाही करने को लेकर छात्रावास के छात्रों अमित कुमार और आर्यन राज ने कोमल के पति सोनू कुमार का अपहरण साइबर ठगी के रूपयों के लिए किया और छात्रावास के कमरे में लेजाकर मारपीट की है। साथ ही 2 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे।
पीड़ित के साले ने किया था साइबर फ्रॉड
पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि पीड़िता कोमल कुमारी के भाई ने साइबर फ्रॉड कर गिरफ्तार अभियुक्तों के अकाउंट में रकम ट्रांसफर किया था। अमित कुमार उर्फ आर्यन राज नवादा जिले का रहने वाला है जो जेनरल कंपीटिशन की तैयारी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के भाई का अकाउंट यूपी साइबर सेल ने बैंक से उस अकाउंट को फ्रिज कराया जिसके बाद अमित कुमार उर्फ आर्यन राज और अमित ने रुपए वसूली के लिए उसके जीजा सोनू कुमार का अपहरण कर लिया था।
फिलहाल पुलिस इस मामले में पीड़ित के भाई को भी साइबर ठगों से जोड़कर देख रही है और जांच में दोषी पाए जाने पर उसपर भी करवाई की जाएगी।ऐसे में माना जा सकता है कि ये अपहरण साइबर अपराध के ठगी के रूपयों के बंदरबांट को लेकर अंजाम दिया गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट