Bihar Transport News: बिहार के 24 लाख वाहनों पर परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा, इस दिन तक नहीं कराया ये काम तो पड़ जाएंगे फेरा में...

Bihar Transport News: बिहार के 24 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में अब तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ है। परिवहन विभाग ने इसको लेकर सख्त निर्देश दिया है। इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

pollution certificate
pollution certificate- फोटो : social media

Bihar Transport News: बिहार में करीब 24 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में अब तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च 2025 के बाद ऐसे वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही, अप्रैल 2025 से मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर जुर्माना भी देना होगा।

आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य

परिवहन विभाग के अनुसार, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि नंबर अपडेट नहीं हुआ तो प्रदूषण और फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाएंगे। सितंबर 2024 से अब तक 32 हजार से अधिक वाहन मालिकों ने अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराए हैं। अब परिवहन विभाग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर रहा है ताकि बिना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट किए कोई प्रमाणपत्र जारी न हो।

पहचान में होती है परेशानी

परिवहन विभाग ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं होने से दुर्घटना की स्थिति में वाहन मालिक और चालक की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान की सूचना भी वाहन मालिक तक नहीं पहुंच पाती।

Nsmch

घर बैठे अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर

वाहन मालिक परिवहन सेवा पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। वाहन मालिक वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए parivahan.gov.in ड्राइविंग लाइसेंस के लिए sarathi.parivahan.gov.in का इस्तेमाल करें। परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों से 31 मार्च 2025 से पहले मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अपील की है, ताकि आगे किसी भी असुविधा से बचा जा सके।