Patna news - पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि नहीं, पटना में दो बच्चों की मौत पर बोले एसएसपी – ऐसे किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते
Patna news - पटना में दो बच्चों की हत्या को लेकर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने साफ कर दिया है उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

Patna - पटना के पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या को लेकर अटल पथ पर स्थिति अनकंट्रोल हो गया। लोगों ने अटल पथ पर जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों को फूंक दिया। वहीं स्थिति नियंत्रित करने के लिए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सेंट्रल एसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंच गए।
पटना एसएसपी ने पूरे मामले में बताया कि कुछ दिन पहले वैन से दो बच्चों की बॉडी मिली थी। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में जबतक इस बात के सबूत नहीं मिल जाते हैं कि दोनों बच्चों की मौत किसने की, किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
छह लोगों को हिरासत में लिया
पटना एसएसपी ने बताया कि आज कुछ बच्चों के परिजनों के साथ कुछ लोगों ने पथराव किया है और कुछ गाड़ियों में आग लगा दी है। जिसमें अब स्थिति को काबू में कर लिया गया है। वहीं छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सीसीटीवी से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साजिश का हिस्सा
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आज जिस तरह से हंगामा हुआ, वह पूरी तरह से सोच समझकर किया गया है। मामले में जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।