Rohtas murder love affair: रोहतास में शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका रुबी की हत्या की, 2 लाख रुपये न देने पर दिया वारदात को अंजाम

Rohtas murder love affair: रोहतास जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला, शादीशुदा प्रेमी बजरंगी कुमार ने 2 लाख रुपये न मिलने पर प्रेमिका रुबी की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

Rohtas murder love affair
प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या- फोटो : SOCIAL MEDIA

Rohtas murder love affair: रोहतास से जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक बजरंगी कुमार, जो दो बच्चों का पिता है, ने 2 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी रुबी की हत्या कर दी।

शादीशुदा प्रेमी पर हत्या का आरोप 

मृतका की मां ने बताया कि करीब दो महीने पहले आरोपी बजरंगी कुमार उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। दोनों नासरीगंज थाना क्षेत्र के खीरीयावं गांव में आरोपी की बहन के घर रह रहे थे।

फोन पर की थी 2 लाख की मांग 

मृतका की मां के अनुसार, 24 अगस्त की रात को बेटी ने फोन किया और उससे काफी देर बातचीत हुई। इसी दौरान आरोपी बजरंगी कुमार ने 2 लाख रुपये की मांग की। पैसे न मिलने पर उसने बेटी को जान से मारने की धमकी दी और उसी रात उसकी हत्या कर दी।

शव लेकर गांव पहुंचा आरोपी, ग्रामीणों ने पकड़ा 

25 अगस्त की सुबह आरोपी युवक जब ऑटो से युवती का शव लेकर अपने गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

शादीशुदा था आरोपी, दो बच्चे हैं 

जानकारी के मुताबिक, हुरका पंचायत के कोईडीह गांव निवासी बजरंगी कुमार की शादी वर्ष 2017 में बेबी देवी से हुई थी। दोनों से उसे दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह युवती रुबी से प्रेम करने लगा और उसके साथ रहने लगा था।

पहले भी हुआ था विवाद 

गांव वालों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी पहले भी परिवार को हो चुकी थी। एक बार युवती के भाई ने फोन पर बातचीत करते हुए बजरंगी को पकड़कर उसकी पिटाई भी की थी। विवाद को ग्रामीणों के हस्तक्षेप से शांत कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच संबंध जारी रहे और अंततः एक महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे।

पुलिस का बयान 

तिलौथू थाना अध्यक्ष जय राम शुक्ल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट