LATEST NEWS

Nishant's poster in JDU office - 'बिहार करें पुकार आइए निशांत कुमार', जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने लगाया निशांत के लिए पोस्टर

Nishant's poster in JDU office - सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में ग्रैंड इंट्री को लेकर जदयू ने तैयारी शुरूर कर दी है। जिसकी पहली झलक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देखने को मिली, जहां निशांत के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।

Nishant's poster in JDU office - 'बिहार करें पुकार आइए निशांत कुमार', जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने लगाया निशांत के लिए पोस्टर
जदय कार्यालय में निशांत का लगा पोस्टर- फोटो : देबांशु प्रभात

PATNA - पटना के जनता दल यू कार्यालय का नजारा बदल गया है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का एक बड़ा पोस्टर लगा दिया गया है जनता दल कार्यालय के ठीक बाहर और यह पोस्ट एक नहीं पोस्टर लगाया गया है और इस पोस्ट में लिखा गया 

 इस पोस्टर को जनता दल युग के कार्यकर्ताओं ने लगाया है उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि निशांत कुमार को आकर अब बिहार का नेतृत्व करना चाहिए निशांत कुमार का एक बड़ा फोटो है और उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी फोटो है और जनता दल का चुनाव चिन्ह भी तीर छाप लगाया गया है और ठीक यह पोस्टर जनता दल कार्यालय के ठीक में गेट पर लगा दिया गया है 

 जग्गू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया गया यह पोस्टर ने कई बड़ा संदेश दे दिया है।  कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब इनको राजनीति में आना चाहिए यह पढ़े लिखे हैं इनका आकार राजनीति ही नहीं एनडीए का भी नेतृत्व करना चाहिए। यहां तक कि जदयू के साथ भाजपा के कई नेताओं ने भी निशांत के राजनीतिक पर्दापण की बात को समर्थन दिया है। 

सवाल सीधा है कि एकाएक मुख्यमंत्री के बेटे निशांत के राजनीति में आने की मामला इतना तुल क्यों पड़ रहा है 

देबांशु प्रभात की रिपोर्ट

Editor's Picks