Bihar News: पोथी पत्री फाउंडेशन ने ऐसे मनाया 76वां गणतंत्र दिवस, महिलाओं और बच्चों को संविधान के प्रति किया जागरुक

Bihar News: पोथी पत्री फाउंडेशन ने 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है। इस दौरान फाउंजेशन की ओर से महिलाओं और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जागरूक किया गया।

 Pothi Patri
Pothi Patri Foundation celebrated the 76th Republic Day- फोटो : Reporter

Bihar News:   पोथी पत्री  फाउंडेशन ने 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव शहर के पांच स्लम केंद्रों: सखा मैदान, लोहानीपुर, अंबेडकर कॉलोनी, कमला नेहरू नगर और दीघा स्लम में बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर फाउंडेशन ने महिलाओं और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। जिसके बाद सभी को जलेबी वितरित की गई। इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्षा ऋचा राजपूत मृगांक, सदस्य राम एकवाल सिंह, अदिति, प्रग्या सिंह और सहयोगी आकाश जी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और समुदाय के साथ संवाद स्थापित कर इस खास दिन को और भी यादगार बनाया।

Nsmch

पोथी पत्री  फाउंडेशन पिछले तीन साल से महिलाओं के लिए काम कर रहा है। यह संस्था महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पीरियड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर कार्यरत है। पटना के 10 स्लम सेंटर में फाउंडेशन ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इसका उद्देश्य वंचित वर्ग को पीरियड्स की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उचित मूल्य पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना है।

फाउंडेशन का काम केवल मुफ्त में चीज़ें बांटने का नहीं है, बल्कि महिलाओं को जागरूक कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें खुद सक्षम बनाना है। पिछले आठ वर्षों से Pothipatri Foundation महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए समर्पित है।

Editor's Picks