Bihar News: बिहार में पैसा उगाही का जरिया बना पीएम आवास योजना, नाम जोड़ने को लेकर मांगी जा रही मनचाही कीमत, वीडियो हुआ वायरल

Bihar News: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसों की अवैध उगाही की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला आरा का है....

अवैध पैसे का उगाही
Pradhan Mantri Awas Yojana- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर पैसों की अवैध उगाही की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। मामला भोजपुर का है। जानकारी अनुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवास निर्माण के लिए सूची में नाम दर्ज करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के नगरी पंचायत की नगरी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के एवज में पैसा मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि वीडियो नगरी गांव का है। जहां पर इंदिरा आवास के प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए चरपोखरी के मनरेगा कर्मी को जिम्मेवारी दी गई है। मनरेगा कर्मी के द्वारा जिम्मेवारी का गलत फायदा उठाते हुए जनता से नाम जोड़ने के बदले में पैसे की मांग की जा रही है। यहां तक की मनरेगा कर्मी के द्वारा अपने से पैसे ना लेकर साथ में पैसे लेने के लिए अलग से एक लड़के को रखा गया है।

NIHER

पैसा की अवैध उगाही

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि  News4Nation इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पीरो अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। अब देखना यह होगा की वीडियो सामने आने के बाद भी वरीय अधिकारियों के द्वारा ऐसे भ्रष्ट कर्मियों पर क्या कार्रवाई की जा रही है।

Nsmch

आरा से अशीष की रिपोर्ट