Bihar Politics: '9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाने चाहते हैं लालू', प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, गुजरात की फैक्ट्रियां में लग रहा बिहारी पैसा
Bihar Politics: प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने लालू यादव और पीएम मोदी के साथ साथ सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। पढ़िए आगे...

Bihar Politics: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘बिहार बदलाव यात्रा’ में लालू प्रसाद यादव और अन्य नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू जी अपने बेटे को 9वीं फेल होने के बावजूद मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के लाखों पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार तक नहीं मिल रहा। प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि अब नेताओं के बजाय अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट देने का समय आ गया है।
गुजरात में लग रहा बिहार का पैसा
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग बार-बार नेताओं के नाम और वादों पर वोट देते आए हैं। कभी मंदिर बनाने के नाम पर, कभी जाति गणना के नाम पर वोट मिला, लेकिन इसका फायदा आम जनता को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के वोट और देश का पैसा अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगाने में लगा रहे हैं, जबकि बिहार के युवा उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी करने को मजबूर हैं।
पीके का ऐलान
प्रशांत किशोर ने सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की आखिरी दिवाली और छठ बदहाली में बीतेगी। लेकिन इसके बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि अब बिहार के युवाओं को 10 से 12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए गुजरात या अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्गों के लिए 2000 रुपये मासिक पेंशन और बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का भी आश्वासन दिया।
लालू-नीतीश-मोदी को ना दें एक भी वोट
सभा के अंत में प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि लालू, नीतीश और मोदी जैसे नेताओं को इस बार वोट न दें। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने बिहार की जनता को केवल ठगने का काम किया है। इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार और भविष्य को ध्यान में रखकर करें और बिहार में असली जनराज की स्थापना करें।
पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट