Bihar assembly election - प्रशांत किशोर के जनसुराज ने 51 कैंडिडेट की पहली लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट

Bihar assembly election - जनसुराज ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

Bihar assembly election - प्रशांत किशोर के जनसुराज ने 51 कैं

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में पेश कर रहे जनसुराज ने कैंडिडेट की   पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 51 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि अब हर दिन हमलोग कैंडिडेट का नाम जारी करेंगे।

उन्होंने बताया कि पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों में 7 एससी, 17 ओबीसी और 9 अल्पसंख्यक लोगों को टिकट दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर जी राघोपुर से अपनी चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान यह भी साफ कर दिया गया कि प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

टिकट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए आरसीपी सिंह ने हमलोग नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। जिन कैंडिडेट को टिकट मिला है, उनमें भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को मोरवा से टिकट मिला है। जबकि आरपी सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थांवा से टिकट मिला है। वहीं भोजपुरी गायक रितेश पांडेय को करगहर से टिकट मिला है।