Bihar Election 2025: सीएम नीतीश-तेजस्वी से आगे निकलें प्रशांत किशोर, 40 आरक्षित सीटों पर इस दिन करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा, इनको मिलेगा टिकट
Bihar Election 2025: एक ओर जहां एनडीए और महागठबंधन के नेताओं में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर माथापच्ची हो रही है तो वहीं जनसुराज के सूत्रधार जल्द ही 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने वाले हैं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। महागठबंधन के नेता और एनडीए के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत अंजमा रहे जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी दोनों गठबंधन को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। पीके जल्द ही 40 आरक्षित सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करने जा रहे है।
40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
मिली जानकारी अनुसार जन सुराज पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 40 आरक्षित विधानसभा सीटों पर जल्द उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। पार्टी इन सीटों पर चार से पांच चरणों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। बैठक में पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत चौधरी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई।
मनीष कश्यप ने थामा हाथ
यह समिति पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर अन्य सदस्यों के नाम तय करेगी। बैठक में बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय समिति ने फैसला लिया कि इस मुद्दे पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा। इसी बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़कर जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। सोमवार को पटना के बापू सभागार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि मनीष कश्यप आगामी विधानसभा चुनाव में चनपटिया से जन सुराज के उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक सकते हैं।
पीके का दावा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी पार्टी सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा में जुटे हैं। एनडीए गठबंधन और महागठबंधन में अभी सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है वहीं पीके जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा भी करने वाले हैं। मालूम हो कि पीके जमीन स्तर पर लोगों से मिलकर उनकी बीच जाकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं। वहीं पीके का दावा भी है कि सीएम नीतीश की पार्टी को 25 से अधिक सीट नहीं आएंगे और अगले सीएम भी नीतीश कुमार नहीं होंगे। पीके ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो राजनीति छोड़ देंगे।