Prashant Kishore:'प्रशांत किशोर के पास नहीं है ग्रेजुएशन की डिग्री', तेजस्वी के सांसद का पीके पर सबसे बड़ा खुलासा

राजद नेता तेजस्वी यादव की पढाई लिखाई पर सवाल उठाने वाले जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर की शैक्षिणक योग्यता पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बड़ा दावा किया है. साथ जनसुराज के अन्य नेताओं को लेकर भी उन्होंने बड़ा हमला बोला है.

Prashant Kishore
Prashant Kishore- फोटो : news4nation

Prashant Kishore: बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की डिग्री पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के पास ग्रेजुएशन की भी डिग्री नहीं है, उनसे अधिक पढ़े-लिखे लोग उनकी पार्टी में हैं। 


क्या बोले सुधाकर सिंह?

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने दिल्ली में न्यूज4नेशन से बातचीत में कहा कि "प्रशांत किशोर लगातार तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर जो सवाल उठाते हैं, ये उनका हक नहीं है। प्रशांत किशोर को पहले प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मांगनी चाहिए, चूंकि वो लगातार कहते हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री उन्होंने ही बनाया है। प्रशांत किशोर को अपनी डिग्री भी सार्वजनिक करनी चाहिए, मैं मांग करता हूं कि अगर वो ग्रेजुएट हैं तो अपनी डिग्री सार्वजनिक करें। जब वो खुद ही कम पढ़े लिखे हैं तो दूसरों की डिग्री पर सवाल क्यों उठाते हैं? अगर शैक्षणिक योग्यता ही राजनीति करने का मापदंड है तो प्रशांत किशोर कभी नेता नहीं बन सकते हैं, उनकी पार्टी में उनसे अधिक पढ़े-लिखे लोग हैं।"


जन सुराज में सभी फ्यूज बल्ब हैं

वहीं उन्होंने प्रशांत किशोर के 'बिहार बदलाव यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक इवेंट मैनेजर हैं, वो केवल इवेंट मैनेजमेंट करते हैं। हमलोग उनको गंभीरता से नहीं लेते हैं, उनकी पार्टी में सभी फ्यूज बल्ब हैं। इन लोगों के लिए राजनीति सेवा का माध्यम नहीं इंटरटेनमेंट कि साधन है।


भ्रष्ट हैं आरसीपी सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जन सुराज पार्टी को ज्वाइन करने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि ये जहां भी रहेंगे वहां अपनी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे। ये लोग भ्रष्टाचार के दलदल में डुबकी लगाने वाले लोग हैं, इनके पास अवैध धन है तो इवेंट मैनेजमेंट चलाते हैं। इससे किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। 


बीजेपी से मिली हुई है जन सुराज

उदय सिंह को जन सुराज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि इनका और इनके परिवार का जो राजनीतिक पृष्ठभूमि है जो भाजपा, जदयू और एनडीए से जुड़ा रहा है। ऐसे में उदय सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सीधा मतलब है कि जन सुराज पार्टी एनडीए और बीजेपी से मिली हुई है।

धीरज की रिपोर्ट