PATNA NEWS : पटना में स्वामी अभिषेक ब्रम्हचारी जी महाराज के नेतृत्व में श्री विद्या त्रिकोटीकुमकुमाचंन महायज़ का होगा आयोजन, समाजसेवी शिशिर कुमार ने लोगों से की शामिल होने की अपील
PATNA NEWS : स्वामी अभिषेक ब्रम्हचारी जी महाराज के नेतृत्व में श्री विद्या त्रिकोटीकुमकुमाचंन महायज़ का पटना में आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समाजसेवी शिशिर कुमार ने इस महायज्ञ में लोगों से आने की अपील की है....पढ़िए आगे

PATNA : देश के कई राज्यों में महायज्ञ संपन्न कराने के बाद भगवती राजराजेश्वरी ललिता त्रिपुरसुन्दरी की असीम कृपा से पूज्य स्वामी अभिषेक ब्रम्हचारी जी महाराज के सानिध्य में श्री विद्या त्रिकोटीकुमकुमाचंन महायज़ का आयोजन किया जा रहा है। 26 मई से शुरू होकर इस महायज्ञ का समापन 30 मई तक प्रातः 9 बजे से सांध्य 5 बजे तक होगा। पटना के अग्रसेन भवन रानी सती मंदिर, बिस्कोमान भवन के पीछे, बैंक रोड, पटना में आयोजन किया जायेगा।
इस महायज्ञ को लेकर आयोजक और समाजसेवी शिशिर कुमार के द्वारा पटना के कई चौक चौराहे पर पोस्टर लगाया गया है। उन्होंने इस महायज्ञ को बिहार में अब तक का सबसे बड़ा यज्ञ बताया है। इस पोस्टर में कार्यकमों के बारे में विस्तार से दर्शाने का काम किया गया है। वहीँ पोस्टर के माध्यम से लोगों से यज्ञ में शामिल होने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा की इससे समाज में सुख, शांति और समृद्धि आएगी। वहीँ देश के साथ पुरे विश्व में शांति कायम होने की कामना की जाएगी। कहा की इस महायज्ञ में हज़ारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। बिहार के अलग अलग जिलों से इस यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुँच रहे हैं।
वहीँ युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार ने कहा कि इस यज्ञ में विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा।
वंदना की रिपोर्ट