Bihar Politics : ट्रम्प के 'डेड इकोनॉमी' के बयान पर राहुल गांधी हो गए थे खुश, अब बोलती बंद : संतोष सुमन
Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राहुल गाँधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की ट्रम्प के 'डेड इकोनॉमी' के बयान पर राहुल गांधी खुश हो गए थे. लेकिन अब बोलती बंद हो गयी है.....पढ़िए आगे

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि देश की आर्थिक विकास की रफ्तार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को करारा जवाब दिया है। इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 7.8% की दर से बढ़ी है जबकि थोड़े दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बताया था।
डॉ. सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने ताज़ा आंकड़े जारी कर बताया है कि भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यह पिछली पांच तिमाही में सबसे तेज रफ्तार है। इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 में जीडीपी दर 8.4% रही थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 7.4% दर्ज की गई थी।
उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि ये आंकड़े रिजर्व बैंक के 6.5% से 5% के अनुमान से बहुत बेहतर है। जीडीपी के ये आंकड़े इसलिए अहम हैं क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल में भारत को 'मृत अर्थव्यवस्था' बताया था। इसके बाद अमेरिका ने भारतीय आयात पर 50% टैरिफ भी लगाया है।
डॉ. सुमन ने कहा कि इस ताजे आंकड़े के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान पर जश्न मनाने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों की बोलती बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की मजबूती और रफ्तार से यह स्पष्ट है कि देश आज कुशल हाथों में सुरक्षित है।