Patna Mayor:सियासत के साये में बेटा फरार? महापौर के बेटे की तलाश में बिहार से बंगाल तक छापेमारी!अब सीता साहू से होगी पूछताछ!

Patna Mayor: महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर मारपीट और जनप्रतिनिधियों से अभद्रता के मामले में गांधी मैदान थाना में दर्ज केस के बाद हालात गर्म हो चुके हैं।

Patna Mayor
सीता साहू से होगी पूछताछ- फोटो : reporter

Patna Mayor:पटना की सियासत एक बार फिर अपराध और सत्ता के गठजोड़ की गिरफ्त में है। महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर मारपीट और जनप्रतिनिधियों से अभद्रता के मामले में गांधी मैदान थाना में दर्ज केस के बाद हालात गर्म हो चुके हैं। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेश पर अब पुलिस की टीमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। आरोप है कि मेयर के बेटे और उनके निजी अंगरक्षकों ने नगर निगम की बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों से गाली-गलौज और मारपीट की।

पुलिस की अलग-अलग टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। शिशिर के हथियार के लाइसेंस को भी रद्द ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शिशिर कुमार के खिलाफ बीते दो साल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत चार आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। गांधी मैदान वाले मामले को छोड़ बाकी मामलों में वह जमानत पर हैं, लेकिन अब पुलिस ने पुरानी जमानत रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उनके हथियार का लाइसेंस रद्द करने और निजी गार्ड्स के सत्यापन की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।

गंभीर बात यह है कि पुलिस जब मेयर आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची, तो वहां दुर्व्यवहार हुआ। अब इस मामले में महापौर सीता साहू से भी पूछताछ होगी। शनिवार की देर रात डीएसपी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आलमगंज के महाराजगंज स्थित मेयर आवास की घेराबंदी की, तलाशी अभियान चलाया, लेकिन न तो शिशिर मिले और न ही महापौर।

तकनीकी सर्विलांस से खुलासा हुआ है कि शिशिर राज्य छोड़ चुके हैं। पुलिस झारखंड के बगोदर स्थित उनके ससुराल तक पहुंची, लेकिन वहां भी वे नहीं मिले। वहीं, स्थानीय व्यवसायी विकास कुमार ने एसडीएम और एसडीपीओ को पत्र सौंपकर पटना पुलिस पर प्रतिष्ठा ध्वस्त करने का आरोप लगाया है।