4 Amrit bharat train in bihar -बिहार को चार अमृत भारत और दो टेक्नोलॉजी पार्क सहित, तीन बड़ी रेल परियोजनाओं की मिली सौगात, पटना में रेल मंत्री ने की घोषणा

4 Amrit bharat train in bihar - पटना पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को चार नई अमृत भारत देने की घोषणा की है। जिसमें एक ट्रेन पटना से नई दिल्ली के लिए जाएगी।

4 Amrit bharat train in bihar -बिहार को चार अमृत भारत और दो

Patna - पटना में आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य को शीघ्र ही चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं। इसके साथ ही दो बड़ी टेक्नोलॉजी पार्क सहित तीन रेल  परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है। 

पटना-दिल्ली अमृत भारत की घोषणा

केंद्रीय मंत्री ने घोषणा किया कि पटना से दिल्ली के बीच रोजाना अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी जबकि दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं, मालदा से लखनऊ (गोमती नगर) के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन और सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही जोगबनी से दक्षिण भारत (इरोड) तक नई दैनिक ट्रेन की भी घोषणा की गई है। पटना से दिल्ली के लिए अमृत भारत का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। माना जा रहा है कि आनेवाले त्योहारों से पूर्व इन ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा।

प्रस्तावित रेलवे परियोजनाएं:

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं शीघ्र स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं, जिनमें शामिल हैं: भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (1,156 करोड़ रुपये, 53 किमी), बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण (2,017 करोड़ रुपये, 104 किमी), रामपुरहाट-भागलपुर दोहरीकरण (3,000 करोड़ रुपये, 177 किमी)

डिजिटल बुनियादी ढांचे में विस्तार:

आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बिहार को दो नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) की सौगात भी दी जा रही है। जिसमें पटना के पाटलिपुत्र में लगभग ₹53 करोड़ की लागत से नया STPI भवन तैयार है, जिसका उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। वहीं दरभंगा में भी ₹10 करोड़ से अधिक की लागत से STPI बनकर तैयार है।

रिपोर्ट - अभिजित सिंह