Sharvani fair 2025 - भगवा कपड़े में नजर आएंगे रेल पुलिस के जवान , रेल एसपी ने कहा –कांवरियों की सुरक्षा के लिए होंगे खास इंतजाम
Sharvani fair 2025 - श्रावणी मेले मे रेल से सफर करनवाले कांवरियों के लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पटना रेल एसपी ने बताया पर जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

Patna -श्रावणी मेले को लेकर कांवरियों का जत्था रवाना हो चुका है। जिसके लिए रेल पुलिस ने खास तैयारी की है। न सिर्फ पटना जंक्शन, बल्कि जोन के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कांवरियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है। पटना रेल एसपी अमितेदर शेखर ठाकुर खुद इस पूरी व्यवस्था की मॉनटरिंग करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने न्यूज4नेशन से साथ बातचीत में बताया कि कांवरियों की सुरक्षा के लिए न सिर्फ ट्रेनों, बल्कि स्टेशनों पर भी जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। ताकि कांवरियों के वेश में घूम रहे अपराधियों को पकड़ा जा सके।
रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवरियों को लेकर स्पेशल टीम बनाई गई है। साथ में हमारे जवान कांवरियों के वेश में ड्युटी पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कांवरियों को हिदायत दी कि वह अंजान लोगों के साथ ज्यादा नजदीकी न बढ़ाएं, न ही खानेपीने की चीजें एक दूसरे के साथ शेयर करें। जिससे किसी प्रकार का खतरा बना रहे। इस दौरान किसी भी परेशानी पर 9473197600 पर कॉल कर सकते हैं।
आज हुई महत्वपूर्ण बैठक
कॉडिनेशन कमिटी की बैठक हुई है, जिसमें जिला प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस मौजूद रहे। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी स्टेशन पर मेडिकल सहित अन्य सुविआओं की व्यवस्था रहेगा।
इसके अलाव कांवरियों के ठहरने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा सर्कलेटिंग एरिया में बनाया जा रहा है।
Report - ranjit kumar