Railway News: अब इनको नहीं मिलेगा कंफर्म टिकट, IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए लाया नया नियम, 1 अक्टूबर से होगा लागू
Railway News: रेलवे ने 1 अक्टूबर से टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लाया है। 1 अक्टूबर से नियम लागू होगा। रेलवे की नई शर्तों को अगर यात्री नहीं मानते हैं तो उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं रेलवे की शर्तें...

Railway News: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। हर दिन करोड़ों लोग रेल से सफर करते हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन कई नियम भी लाए जाते हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने 1 अक्टूबर से नया नियम लाया है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कन्फर्म टिकट मिलने की संभावनाओं को बढ़ाने और बुकिंग प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए एक नया नियम लागू करने की घोषणा की है।
आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य
1 अक्टूबर 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जनरल (Reserve) टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के पहले 15 मिनट में Aadhaar ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि इस समय अवधि में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनके IRCTC अकाउंट से Aadhaar लिंक है।
नई शर्ते लागू
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह नई शर्त केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगी। PRS काउंटर पर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया वैसी ही रहेगी। पहले से ही Tatkal टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar ऑथेंटिकेशन जरूरी है। जिन यात्रियों ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट से Aadhaar लिंक नहीं किया है, उन्हें इसे जल्द पूरा करना होगा अन्यथा वे बुकिंग विंडो के शुरुआती 15 मिनट में टिकट नहीं खरीद पाएंगे।
कैसे लिंक करें अपना Aadhaar IRCTC अकाउंट से
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें और लॉगिन करें।
"My Account" पर क्लिक करें और "Link Your Aadhaar" या "Aadhaar KYC" विकल्प चुनें।
12-अंकों का Aadhaar नंबर डालें और "Send OTP" पर क्लिक करें।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें और "Verify" करें।
सफल लिंकिंग के बाद संदेश मिलेगा: "Your Aadhaar has been successfully linked with your IRCTC account."
अब आपका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक हो चुका है और आप 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सहजता से भाग ले सकेंगे।